मुरादाबाद में उमड़ा भक्ति का सैलाब: धूमधाम से मनाया गया भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव

महानगर मुरादाबाद के बुद्धि विहार स्थित ब्राड फैक्ट्री के निकट वाइट हाउस के विशाल प्रांगण में इस्कॉन प्रचार समिति मुरादाबाद के तत्वावधान में विगत 25 वर्षों की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए, 

इस वर्ष 26वें सात दिवसीय भव्य श्रीमद् भागवत कथा महोत्सव का आयोजन श्रद्धा एवं भक्ति भाव के साथ किया जा रहा है। महोत्सव के पंचम दिवस कथा व्यास इस्कॉन अध्यक्ष धर्मक्षेत्र कुरुक्षेत्र श्रीमद् साक्षी गोपाल दास जी महाराज ने भगवान श्री कृष्ण के जन्म उत्सव एवं दिव्य लीलाओं का भावपूर्ण वर्णन किया। 

कथा श्रवण के दौरान श्रद्धालु भक्ति रस में सराबोर होकर हरि नाम संकीर्तन, नृत्य एवं भाव विभोर आनंद में लीन हो गए। पूरा वातावरण राधा कृष्ण के मधुर भावों से गूंज उठा। कार्यक्रम के शुभारंभ पर इस्कॉन प्रचार समिति मुरादाबाद के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने व्यास जी का पुष्पमालाओं से स्वागत कर चरण स्पर्श किया। इसके पश्चात व्यास जी ने व्यासपीठ पर विराजमान होने से पूर्व प्रभुपाद जी महाराज एवं श्री राधा कृष्ण के समक्ष दंडवत प्रणाम कर आशीर्वाद प्राप्त किया।



इस अवसर पर महानगर मुरादाबाद के गणमान्य अतिथियों सहित प्रसिद्ध निर्यातक एवं वरिष्ठ समाजसेवी श्री महेश चंद्र अग्रवाल ने भी महाराज श्री का पुष्पमालाओं से स्वागत एवं सम्मान किया। श्रीमद् भागवत कथा के प्रसंगों ने उपस्थित श्रद्धालुओं के हृदय को गहराई से स्पर्श किया। कथा के माध्यम से यह संदेश दिया गया कि श्रीमद् भागवत केवल श्रवण का विषय नहीं, बल्कि आत्मा के शुद्धिकरण और प्रभु के परम सानिध्य से जुड़ने का अमृत मार्ग है। पंचम दिवस की कथा सैकड़ों श्रद्धालुओं ने श्रद्धा पूर्वक श्रवण की। 



कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री महेश चंद्र अग्रवाल, किशन लाल दल, अशोक सिक्का, दिनेश चंद्र, अजय गुप्ता, विश्वनाथ गुप्ता, वैष्णव प्रिया दास, सुधीर टंडन, सरवन दास, सुभाष चंद्र रस्तोगी, अशोक अरोड़ा, हरिशंकर रस्तोगी, पंकज गुप्ता, रमेश यादव, राजकुमार गुप्ता, अभय गुप्ता, गोविंद गुप्ता, मनोज धवन, रवि कपूर, आदित्य गुप्ता, राकेश अरोड़ा, रामनिवास गुप्ता, मूलचंद तोमर, सुरेंद्र कुमार, अवधेश कुमार अग्रवाल, शैलेंद्र कुमार गुप्ता, रामपुर रोड, विनय गोयल, अरविंद कुमार, सोमेंद्र अग्रवाल, अनीता मेहता, सोनिया गोसाई, माया देवी, सविता अग्रवाल सहित अनेक श्रद्धालुओं एवं सेवाभावी कार्यकर्ताओं का महत्वपूर्ण सहयोग रहा।


Previous Post Next Post

Contact Form